लड़खड़ाती हुईं पब के बाहर आई Sara Ali Khan, स्माइल देकर निकल गयी, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी और बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पब से बाहर लड़खड़ाती हुई स्पोर्ट की गई। जब पैपराजी ने सारा अली खान की तस्वीरें लेनी चाहिए तो सारा उन्हें स्माइल देकर वहां से निकल गई।

sara ali khan spotted outside the pub

Image: Social Media

Sara Ali Khan: सारा अली खान की इस वायरल वीडियो में उनकी हरकत को देखकर इंटरनेट पर सनसनी है। लोगों का कहना है कि अगर बॉलीवुड में ऐसी हरकतें होंगी तो आगे फ्यूचर का क्या होगा। बॉलीवुड के कल्चर पर उंगलियां तो उठाई जा रही है, वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह बॉलीवुड नामी ड्रगीवुड आने वाली पीढ़ी के लिए एक खराब संकेत हो सकता है क्योंकि आजकल की नई जनरेशन अपने सभी ने एक्टर और एक्ट्रेस को अपना आइकन मानती है। लेकिन बॉलीवुड के इन एक्टर और एक्ट्रेस को नशे में देख कर आज उनके फैंस भी ऐसी गलती करने की सोच सकते हैं। जो कि उनके और उनके भविष्य के लिए एक घातक रूप ले सकता है।

सारा अली खान की देश में फैंस की कमी नहीं है। सारा अली खान को देश भर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और बहुत से लोगों के लिए वह एक आइकन है। लेकिन उनकी इस हरकत से लोगों पर काफी असर पड़ सकता है। सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में जैसा कि आपने देखा कि सारा ने इतना ड्रिंक किया है कि वह सही से चल भी नहीं पा रही थी। सारा के इस वीडियो को वरुण कपूर नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है। फैंस इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि सारा से ऐसी उम्मीद नहीं थी। इस वीडियो के बाद सारा के सभी फैंस काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में सारा काफी लड़खड़ा रही हैं. लोगों का दावा है कि सारा इस वीडियो में इस कदर नशे में हैं कि ठीक से चल भी नहीं पा रही हैं। इस वीडियो में सारा की साथी उन्हें सीढ़ियों तक ले जाती हुई भी नजर आ रही है। सारा उन फोटोग्राफर्स को देखकर मुस्कुराई जो इस दौरान उनकी फोटो खींचना चाहते थे और फिर चली गईं।

इसे भी पढ़ें: शो में ‘संस्कारी गोपी बहू’ की एंट्री, साथ में इन एक्टर्स कि भी होगी एंट्री

Advertisement
scroll to top