Doctor G official trailer out: आयुष्मान की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी से होगी भरपूर

Doctor G official trailer out: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है यह फिल्म अनुभूति कश्यप की देखरेख में बनाई गई है। यह फिल्म डॉक्टर जी कैंपस कॉमेडी-ड्रामा से रिलेटेड है। जिसमें हंसी मजाक और कॉमेडी है।

ayushmanns-doctor-ji-trailer-released-is-a-comedy-drama-film

Image: Social Media

  • फिल्म ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज
  • फिल्म हसी-मजाक और कॉमेडी से है भरपूर

Doctor G official trailer: इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल छात्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जबकि फिल्म में रकुल प्रीत और शेफाली शाह भी देखने को मिलेंगे। जोकि एक अहम भूमिका निभा रही है। डॉक्टर जी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक मेल डॉक्टर के गायनेकोलॉजिस्ट बनने पर आधारित है। डॉक्टर जी में डॉक्टर फातिमा सिद्दीकी का किरदार राकुलप्रीत और डॉ नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में शेफाली शाह और आयुष्मान की मां की भूमिका में शीबा चड्ढा है। जल्द ही यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी।

अब देखना यह है कि यह कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कम आने वाली है। यह फिल्म कॉमेडी हंसी मजाक से भरपूर होगी।

इसे भी पढ़े: लड़खड़ाती हुईं पब के बाहर आई Sara Ali Khan, स्माइल देकर निकल गयी, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
scroll to top