Naagin 6: Tejasswi Prakash के किरदार में बड़ा बदलाव, 20 साल आगे बढ़ेगी शो की कहानी

Naagin 6 Tejasswi Prakash New Look: टीवी शो ‘नागिन 6’ में लीप आने वाली है। जिसमें कहानी एक बार में 20 साल आगे चली जाएगी।

Tejasswi Prakash New Look in Naagin

Image Source: Social Media

  • नई कहानी में वह अपनी बेटी बनेगी।
  • तेजस्वी तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो

Tejasswi Prakash New Look in Naagin: टीवी का जाना माना कार्यक्रम ‘नागिन 6’ (Naagin 6) हाल ही में सुर्खियां बटोर चुका है. अफवाहों के मुताबिक, सीरियल की निर्माता एकता कपूर ने कथानक में भारी बदलाव करने का फैसला किया है। कहानी को फिर से मजेदार बनाने के लिए इसमें लीप लाने की तैयारी की गई है। इसके बाद शो की कहानी बिना किसी रुकावट के 20 साल आगे बढ़ जाएगी। शो की मुख्य अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश भी अब किरदार में पूरी तरह से बदलाव का अनुभव करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Brahmastra Part 2: दीपिका-रणवीर और आलिया-रणबीर दो दमदार जोड़ियां एक ही फिल्म में आएंगे नजर

कहानी को फिर से मजेदार बनाने के लिए इसमें लीप लाने की तैयारी की गई है

अपनी शुरुआत के बाद से, कार्यक्रम लगातार टीआरपी सूची में शीर्ष 10 में स्थान बना रहा है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि क्रिएटर्स फिलहाल तीसरे नंबर पर आने की तैयारी कर रहे हैं। नतीजतन, शो की कहानी 20 साल आगे बढ़ेगी, यानी यह शो 20 साल आगे एक महत्वपूर्ण छलांग लगाएगा। आपको बता दें कि नए प्लॉट में तेजस्वी प्रकाश का रोल अब कोई आगे जाकर नहीं निभाएगा। हालांकि, वह अब भीड़ के सामने अपनी बेटी के रूप में नए अवतार में नजर आएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

तेजस्वी ने जारी किया वीडियो

इस बात की जानकारी तेजस्वी प्रकाश के फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम पर दी गई। इसे सुर्खियों में लाने के लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने अपने व्यक्तित्व की झलक भी दिखाई। तेजस्वी ने इस वीडियो में भविष्यवाणी की थी कि वह 20 साल में अपनी ही बेटी की भूमिका निभाएंगी। इसकी वजह से उनका लुक भी बदल गया है।

इसे भी पढ़ें: शाहिद कपूर और करण जौहर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर दी हिंट

Advertisement
scroll to top