शाहिद कपूर और करण जौहर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर दी हिंट

बॉलीवुड में कियारा और सिद्धार्थ की शादी लेकर धूम मचा हुआ है। विक्की-कैटरीना और रणबीर- आलिया के बाद अब बॉलीवुड के एक और कपल का अफेयर हॉट टॉपिक बना हुआ है। क‍ियारा आडवाणी और स‍िद्धार्थ मल्होत्रा की लव लाइफ के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं , लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल नहीं किया है। रिश्ते को लाख छुपाने के बाद भी यह बात सामने आ ही गई कि आखिर कब यह दोनों शादी करने जा रहे हैं।

Kiara Advani and Sidharth Malhotra

  • शाहिद कपूर ने दिया क‍ियारा- स‍िद्धार्थ की शादी का हिंट
  • करण बोले- फिर तो बच्चे भी…

कॉफी विद करण जौहर के इस एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी पर बहुत कुछ खुलासा होने वाला है। इस शो में सभी सेलेब्स अपने रिलेशनशिप के बारे में बताते हैं। इन्हीं में से एक हैं कियारा आडवाणी जिन्होंने अपने और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते के बारे में कई बड़ी बातें बताई हैं। वहीं शाहिद कपूर और करण जौहर ने कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा के जल्द शादी करने की हिंट दी है। शो में करण जौहर बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बातें करते नजर आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, बॉलीवुड फिल्मों को भी किया पीछे, जानें अब तक का कलेक्शन

Kiara Advani and shahid kapoor

इसी बीच शाहिद कपूर ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर हिंट देते हुए कहा- इस साल के आखिर में किसी बड़े अनाउंसमेंट के लिए तैयार हो जाइए। इसी के साथ शाहिद ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट नहीं होगी। करण और शाहिद ने मजाक में कहा कि जब भी वे शादी करेंगे, वे ‘डोला रे डोला’ गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने निमंत्रण की पुष्टि करेंगे। तब शाहिद कपूर कहते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा कितने अच्छे दिखने वाले कपल हैं, इस पर करण हौसले से कहते हैं- गॉर्ज, बच्चे कमाल कर देंगे।

जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं तो कियारा यह कहकर बातचीत को और आगे ले जाती हैं कि वह शादी में यकीन रखती हैं। उसने कहा, “मैंने अपने चारों ओर खूबसूरत शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं। कियारा ने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि दोनों “करीबी दोस्तों से ज्यादा” हैं। करण और शाहिद का कहना है कि जब भी उनकी शादी होगी, वे ‘डोला रे डोला’ गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने निमंत्रण की पुष्टि करेंगे। शाहिद कपूर ने कियारा अदवाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुड लुकिंग कपल बताया है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत Kangana Ranaut ने फिल्मफेयर के खिलाफ मुकदमा करने का किया फैसला

Advertisement
scroll to top