Bhediya Tralier Out: भेड़िया बने वरुण धवन, ट्रेलर सस्पेंस से है भरपूर

Bhediya Tralier Out: भेड़िया (Bhediya) ट्रैलियर के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन तेजी से क्षेत्र में एक प्रमुख स्थान पर पहुंच गए हैं। अभिनेता केवल कुछ फिल्मों के माध्यम से ही जनता के बीच जाने जाते हैं। वरुण धवन को पहली बार मैदान में आए लगभग दस साल बीत चुके हैं। वरुण इस मौके पर फैंस के लिए एक अनोखा तोहफा लेकर आए हैं। अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्म “Bhediya” का ट्रेलर बॉलीवुड में दस साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए जारी किया गया था, और जनता इसका आनंद ले रही है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

Advertisement
scroll to top