Shraddha Kapoor’s Saree Collection: श्रद्धा ट्रेडिशनल लुक को कैरी करने में बेहद माहिर हैं। उनका सूट और साड़ी कलेक्शन बेहद शानदार होता है। अगर आप उनके साड़ी कलेक्शन की बात करें तो उनके पास सबसे उम्दा रंगों की साड़ियां हैं। वे खुद भी इन साड़ियों को अपने आउटफिट के हिसाब से मैच करती हैं। उनके साड़ी कलेक्शन में ब्लू, पिंक, रेड, ग्रीन जैसे विभिन्न रंगों की साड़ियां शामिल होती हैं। इनके अलावा, उनके पास गोल्ड, सिल्वर, जर्कॉन और कढ़ाई वाली साड़ियां भी होती हैं। यदि आप ट्रेडिशनल लुक का फैन हैं, तो श्रद्धा के साड़ी कलेक्शन (Saree Collection) से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।