होम बॉलीवुड Shahnaaz Gill: सोशल मीडिया पर शहनाज़ गिल का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो...

Shahnaaz Gill: सोशल मीडिया पर शहनाज़ गिल का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में ये करते हुए दिखीं

Shahnaz Gill's video went viral on social media, was seen doing this in the video
Credit: Social Media

Shahnaaz Gill: सिंगर-एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट शहबाज गिल का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज गिल को मशहूर गाने “जो भेजी थी दुआ” को अपने सीधे अंदाज में परफॉर्म करते सुना जा सकता है। शहनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस गाने को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया है।

Shahnaz Gill's video went viral on social media, was seen doing this in the video

इस गाने पर शहनाज (Shahnaaz Gill) की आवाज फैन्स को बेहद पसंद आ रही है तो कुछ ने इसका जमकर जवाब भी दिया है। भले ही अरिजीत सिंह और नंदिनी श्रीकर ने अपने मूल रूप में “जो भेजी थी दुआ” गाया हो। लेकिन अब जब शहनाज इस गाने को गा रही हैं तो हर कोई इससे मदहोश हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज इस गाने के जरिए अपने दिल की स्थिति को संबोधित कर रही हैं और साथ ही यह भी जाहिर कर रही हैं कि वह दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को कितना याद करती हैं। फैन्स ने सिद्धनाज नाम की जोड़ी को खूब पसंद किया, जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शामिल थे, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद यह रिश्ता खत्म हो गया।

शहनाज गिल फिलहाल जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। शहनाज़ गिल जल्द ही सलमान खान की अगली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में दिखाई देंगी जहाँ वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। वह फिल्म “100%” में भी दिखाई देंगी, जिसमें रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम हैं।

इसे भी पढ़े:

48 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर कराया फोटोशूट, दिये ऐसे पोज़

पिछला लेखMalaika Arora: 48 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने ट्रांसपेरेंट पैंट पहनकर कराया फोटोशूट, दिये ऐसे पोज़
अगला लेखRicha Chadha and Ali Fazal Wedding: संगीत समारोह में ऋचा-अली ने अंबरसरिया गाने पर किया जबरदस्त डांस