Allu Arjun net worth: महंगी गाड़ियों के शौकीन अल्लू अर्जुन 100 करोड़ के घर में रहते हैं, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Allu Arjun net worth: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ सिनेमा में ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी में भी काफी पॉपुलर है। अल्लू अर्जुन एक साउथ सिनेमा का बेहतरीन, दमदार और लाजवाब कलाकार है। अल्लू अर्जुन स्टार ही नहीं सुपरस्टार कलाकार है। उन्होंने आज अपनी अदाकारी से बॉलीवुड सितारों को भी पीछे कर दिया है। इसलिए तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज केवल तेलुगु फिल्मों के ही नहीं बल्कि हिंदी पट्टी में भी पॉपुलर हो चुके हैं। उनकी पिछले साल आई मूवी ‘पुष्पा: द राइज’ इसके बाद अल्लू अर्जुन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कलाकारी का झंडा लहरा दिया है।

Allu Arjun

Image: Social Media

बात करें उनके कैरियर की वह दिन-ब-दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते ही जा रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में नया मुकाम भी हासिल कर रहे हैं। बात करें उनके पिछले फिल्म की तो ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। साथ ही अल्लू अर्जुन की ऐसी छवि तैयार की जो किसी एक्टर के लिए तोड़ पाना मुश्किल है। चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन अपनी सफलता का दिन-ब-दिन कैसे एंजॉय कर रहे हैं और वह आज कितनी संपत्ति के मालिक हैं

कितनी संपत्ति के हैं मालिक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun net worth)

allu arjum

Image: Social Media

अल्लू अर्जुन ने साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। जिनमें आर्या, येवडु, ना इलू इंडिया और पुष्पा द राइज शामिल है। जिसमें उनकी पिछली फिल्म जो ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) है उसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। अल्लू अर्जुन इन जैसी शानदार फिल्मों में अदाकारी का जौहर दिखाने वाले एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। इसलिए अल्लू अर्जुन की गिनती साउथ सिनेमा के अमीर कलाकारों में होती है। जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी थी। पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने के बाद अल्लू अर्जुन एक फिल्म के 125 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। अर्जुन की नेटवर्थ बात करें तो उनके पास 350 की संपत्ति के मालिक हैं। यह संपत्ति केवल फिल्मो की नहीं है बल्कि इसमें उनके और भी बिजनेस है।

महल से कम नहीं है अल्लू का घर

साउथ सिनेमा के बेहतरीन और जाने वाले जाने-माने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आलीशान घर में राजा महाराजाओं की तरह रहते हैं। आखिर क्यों ना रहे इतनी संपत्ति के मालिक भी तो हैं। अभिनेता का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में है। जुबली हिल्स को हैदराबाद का सबसे पॉश एरिया माना जाता है। अल्लू अर्जुन के घर की बात करें तो उनका घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। घर का डिजाइन और डेकोरेशन बहुत ही लाजवाब तरीके से की गई है। आठ हजार स्क्वायर फीट में बने इस आलीशान घर में एक प्राइवेट पूल भी है। जब उनका बंगला अंदर से इतना शानदार है तो बाहर से भी उतना ही शानदार नजर आता है। तो इस लग्जरी और आलीशान बंगले की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 100 करोड़ों रुपए से भी ज्यादा है। अल्लू अर्जुन का बस यही घर नहीं है बल्कि उनके मुंबई में भी 2BHK अपार्टमेंट भी हैं। मुंबई में इन अपार्टमेंट को उन्होंने 2015 में खरीदा था। तो अब आप जानकर हैरान हो गए होंगे कि अल्लू अर्जुन किस तरह अपनी लाइफ जीते हैं और उनकी कैसी लाइफ स्टाइल है। ये सब उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से हाशिल किया है।

Allu Arjun Family

Image: Social Media

एक महीने में कितना कमाते हैं अल्लू अर्जुन, नजर डालते हैं-

रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए उन्होंने केबल 32 करोड़ ही चार्ज किए थे लेकिन अब इस फिल्म के सीक्वल ‘पुष्पाः द रूल’ के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है. अल्लू अर्जुन के एक महीने की कमाई की बात करें तो वह एक महीने में 2 करोड़ों रुपए से भी ज्यादा की कमाई करते हैं जोकि एक साल की कमाई 24 करोड़ हो जाती है। अल्लू अर्जुन ना केवल फिल्मों से ही कमाते हैं बल्कि वह कई बड़ी कंपनियों के एड से भी कमाते हैं और कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है। अल्लू अर्जुन ब्रांड्स के एड में काम करके लगभग 4 करोड रुपए कमाते हैं। अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एक हेल्थकेयर में भी इवेंट किया हुआ है। तो अब आपको पता लग गया होगा कि अल्लू अर्जुन एक महीने में और साल भर में उनकी कितनी कमाई होती है।

अल्लू अर्जुन महंगी कारों के हैं शौकीन

Allu Arjun car collection

Image: Social Media

सुपरहिट फिल्म पुष्पा (Pushpa) देने के बाद शायद ही कोई होगा जो अल्लू अर्जुन को नहीं जानता होगा। अल्लू अर्जुन के पास एक लग्जरी घर ही नहीं बल्कि वह लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है। उनके पास करोड़ों की गाड़ियां हैं जो एक से बढ़कर एक हैं। जिन्हें वह अपने घर के गैराज में ही रखते हैं। इन गाड़ियों में रेंज रोवर वोग, वॉल्वो एक्ससी 90 टी8 एक्सीलेंस, हमर एच2, मर्सिडीज जीएलई 350डी, जैगुआर एक्सजे एल और बीएमडब्ल्यू एक्स6 एम स्पोर्ट शामिल है। इन सभी गाड़ियों की कीमत लाखों में है जो किसी को भी चौका सकती है। अल्लू अर्जुन भारतीय सेलिब्रिटीज में एक ऐसे स्टार हैं जिनके पास अपना प्राइवेट जेट भी है। इसके साथ ही उनके पास पर्सनल पर्सनल वैनिटी वैन ‘द फैल्कन’ भी है, जिसकी कीमत 7 करोड़ों रुपए की है।

इसे भी पढ़ें: Allu Arjun: अल्लू अर्जुन दे रहे सलमान खान को टक्कर, ‘पुष्पा 2’ के लिए मिली इतने करोड़ की फीस

Advertisement
scroll to top